लखनऊ, शहीद स्मृति मंच और वसुन्धरा फांउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहीदे – ए आजम भगतसिंह के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मुस्तक मेला में मीनूज़ किचन के स्टाल पर शहीदे आजम पर उनकी मूर्ति पर फूल माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वसुंधरा फाउंडेशन की सचिव मीनू श्रीवास्तव एंव वीरेंद्र त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव व नरेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। राम किशोर ने अपने ओजस्वी अध्यक्षीय भाषण मे भगत सिंह के विचारों पर प्रकाश डाला साथ ही ब्रजेश शुक्ला, आकाश वर्मा और सुश्री पूनम का विशेष सहयोग रहा।
