
मिर्जापुर प्रसिद्ध माँ विन्ध्यवासिनी धाम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे० बी० सिंह , प्रदेश प्रभारी एल० एम० यादव , उत्तर प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी ने अन्य तमाम पदाधिकारियो के साथ माँ दरबार मे पहुँचकर भक्त गणो के लिए की गयी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था , व स्नान करने की व्यवस्था , धाम में की गयी सजावट की व्यवस्था का लिया गया जायजा, इसके उपरान्त संस्था के समूह ने गंगा स्नान कर माता के दरबार में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर माँ विन्ध्यवासिनी के जयकारो के साथ सभी भक्त गणो ने आर्शीवाद प्राप्त किया ।*
