खबर दृष्टिकोण
रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव शासन की मन्सा नुरूप सम्पूर्ण प्रदेश की प्रत्येक तहसील में पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले इसके लिये माह के प्रथम व तृतीय सनिवार को चलायजारहे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया जहां समय से पहुंचीं जिलाधिकारी अपूर्वादुबे व साथ में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बारी बारी से आये हुए पीड़ित/ पीड़िताओं के सिकायती पत्रो को गम्भीरता पूर्वक सुना और जनपद से आये प्रत्येक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर ही बुलाकर मामलों को सीघ्र निस्तारण का आदेश दिया वही पुलिस से सम्बन्धित सिकायती पत्रों को पुलिस अधक्षिक ने गम्भरिता पूर्वक सुना और मतहतों को मौके पर बुलाकर निस्तारण व कार्यवाही का आदेश दिया। और कार्यवाही का भरोषा दिलाया।
प्राप्त विवरण के अनुसार सनिवार को आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले समाधान दिवस में जनपद व तहसीलके प्रत्येक विभाग से अधिकारी व कर्मचारी गंण बड़ी संख्या में विराजमान रहे वही तहसील समाधान दिवस में कुल 93 पीड़ित फरियादियों ने अपनी अपनी पीड़ा ब्यक्त की जिस में राजस्व से सम्बन्धित 54, बिकाश से सम्बन्धित 20 , पुलिस से सम्बन्धित 07, वही अन्य मदों के 12, मौके पर 07 मामलों को निस्तारित होना बताया गया इस मौके पर एस०डी०एम० अजीत जायसवाल क्षेत्राधिकारी बिक्रमाजीतसिंह, तहसीलदार विराग कवारिया, इन्सपेक्टर कोतवाली पुरवा चन्द्रकांत सिंह, के अलावा इन्सपेक्टर थाना मौरावां ,थाना प्रभारीअसोहा, थाना प्रभारी सोहरामऊ, तहसील क्षेत्र के बड़ी संख्या में लखपाल व राजस्व निरीक्षक भी मौजूद रहे वही कम्पियुटर आप्रेटर फैसलखान व अमन आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
