Breaking News

दिव्यांग टी 20 कप आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने इकाना स्टेडियम व नवनिर्मित हैलीपैड का किया निरिक्षण ,दिए जरुरी निर्देश

 

 

लखनऊ।

 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप का शुभारंभ प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार ने कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने इकाना स्टेडियम पहुचे और आवश्यक निर्देश दिए। सबसे पहले ज़िलाधिकारी ने स्टेडियम के पीछे बने हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हेलीपैड का काम लगभग पूरा है परन्तु पूर्व में हुई बारिश की वजह से जो थोड़ा बहुत मेंटीनेंस का कार्य है उसको तत्काल रविवार दोपहर तक पूरा कर लिया जाए। जिसके बाद ज़िलाधिकारी स्टेडियम ग्राउंड पहुँचे और कि जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया। कार्यक्रम आयोजक डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर के की जाएगी। उसके बाद कप की ब्रांड अम्बेसडर दीपा मालिक द्वारा स्वागत उद्बोधन करके मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिव्यांगजनो का सम्मान करते हुए ट्राफी का अनावरण किया जाएगा। जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य व व्हीलचेयर नृत्य की प्रस्तुति के उपरांत प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाएगी। तैयारियों को लेकर ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आयोजन के दृष्टिगत कल दोपहर तक सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। फायर सेफ्टी, विधुत सुरक्षा व स्ट्रक्चरल सुरक्षा सम्बंधित प्रमाण पत्र दोपहर तक ही प्राप्त कर लिया जाये किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नही होने पाए। इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!