रायबरेली । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ए.एन.एम प्रशिक्षण केंद्र में बृहस्पतिवार को शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का साक्षात्कार आयोजित हुआ |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र से कुल 32 पदों के लिए 98 आवेदन आए । इन 98 आवेदनों में से 82 लोग साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहे | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी है | स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है | ग्रामीण क्षेत्रों में इनका प्रतिनिधित्व सराहनीय रहा है | इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में इन 32 पदों का भरा जाना अति आवश्यक था | इसलिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया । इस साक्षात्कार के पैनल में बेसिक शिक्षा अधिकारी, (बीएसए), जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ), डूडा के कार्यक्रम अधिकारी (पीओ), शहरी क्षेत्र के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका परिषद के ईओ स्वयंसेवी संस्था परिवार एवं कल्याण कल्याण जन सेवा संस्थान,निगोहा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |
