उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण
लहरपुर सीतापुर तहसील लहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत विष्णुपुर में खलिहान की जमीन पर कुछ दबंगों के द्वारा पक्का मकान बनवा कर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था शिकायती प्रार्थना पत्र पर उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा एवं तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी ने संज्ञान लेते हुए अपने नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में बुलडोजर से अवैध तरीके से खलिहान की जमीन पर बनाए गए मकान को जेसीबी के द्वारा गिराया गया और सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई गई जिससे संपूर्ण क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है लोगों में डर भर गया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने एवं अतिक्रमण करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई हो सकती है तेज तरार एवं स्वच्छ अभी की उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा एवं तेजतर्रार तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी की चर्चाएं हर गली मोहल्ले में छाई हुई हैं
