फर्जी आवास दिलाने का आरोप में कार्यवाही न करने से संदेह के दायरे में अधिकारी
खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
कुशीनगर । तहसील तमकुहीराज के अंतर्गत विकासखंड सेवरही के बसडिला बुर्जुग गांव में बीते शनिवार को सेवरही खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान के घर पर लगाए गए आरोपों के जांच हेतु पहुंचे थे।
दरअसल ग्राम प्रधान के ऊपर ग्राम पंचायत में कई फर्जी आवास दिलाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान लालमन यादव ने फर्जी तरीके से अपने ही घर में बने एक कमरे जनकराज पुत्र गणेश के नाम पर आवास आवंटित करा लिया। इसी प्रकार गांव के दर्जनों ऐसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के तहत फर्जी तरीके से आवास वितरण कराए जाने का आरोप लगा है और कई घरों में दो-दो आवास दिए जाने की बात कही जा रही है जिसे लेकर शनिवार को खंड विकास अधिकारी गांव में जांच के लिए पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जांच उपरांत अगर आवास योजना में अथवा वितरण में धांधली पाई जाती है तो तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी लेकिन 2 दिनों बाद भी कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि इस मामले में जांच उपरांत उचित कार्रवाई नहीं हुई तो ठोस कदम उठाए जाएंगे जिसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे। तमकुहीराज उप जिलाधिकार ने बताया कि उक्त मामला मेरे संज्ञान में नहीं है संबंधित बीडीओ से संपर्क कर लें लेकिन खंड विकास अधिकारी जांच के उपरांत उन्हें अनगिनत फोन किया गया लेकिन ना संपर्क हो पाया और ना ही कोई रिपोर्ट अथवा जानकारी साझा किए।
