Breaking News

न्यायालय के आदेश पर मकान खाली कराने गई पुलिस संग महिला ने किया अभद्रता की मारपीट

 

 

 

आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,

 

 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला |

 

 

आलमबाग|

 

 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में सोमवार को विवादित मकान में रह रही महिला ने कोर्ट के आदेश मकान को खाली कराने पुलिस टीम संग पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार संग महिला ने विरोध करते हुए अभद्रता पर उतारू हो गई और स्थानीय थाने की महिला पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए मारपीट पर अमादा हो गई | इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आक्रोशित महिला पर काबू पाया और थाने लेजाकर शांति भंग में चालान किया वहीं स्थानीय पुलिस महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

 

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया की सोमवार सुबह उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ लखनऊ मे योजित रिट याचिका संख्या 2186/2022  पारित आदेश पर नायब तहसीलदार काकोरी अमित त्रिपाठी के  सहयोग में अतिरिक्त निरीक्षक श्री सुनील कुमार आजाद संग उपनिरीक्षक सुधा दीक्षित, एसआई अभय कुमार

 

बाजपेई, एसआई  ज्ञानेश्वर सिंह, महिला आरक्षी अंशु कुशवाहा, रजनी,  नेहा सिंह, प्रियंका यादव मकान संख्या  एल -652 इन्द्रलोक कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ पहुंचे थे और उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन के  लिए मकान में रह रही रश्मि पत्नि पुनीत कुमार को मकान खाली कराने के उद्देश्य से कहा गया तो मौके पर मौजूद महिला एसआई सुधा दीक्षित जो मकान खाली करने के बारे में बता रही थी इस दौरान रश्मि आक्रोशित हो गई और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गाली गलौच किया

 

जिसको मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार द्वारा महिला को समझाया बुझाया भी गया लेकिन महिला और उत्तेजित होकर गाली गलौच करने लगी तथा महिला कर्मचारी अंशू को धक्का देकर गिरा दिया तथा उसके हाथ में काट लिया जिससे उसको काफी चोटें आयीं है तथा रश्मि द्वारा कार्य सरकार में बाधा एवं गाली गलौच व महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया गया | एसआई महेश कुमार की शिकायत पर आरोपी महिला आरोपी पर रश्मि पत्नी पुनीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है |

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरियां 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ । नगर आयुक्त के निदेश पर थाना पारा जोन 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!