खबर दृष्टिकोण।
दीपक खरे
जनपद जालौन की कोंच तहसील के ग्राम जुगराजपुरा में प्राचीन श्रीराधाकृष्ण हनुमान मंदिर में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। यहां पर इस ग्राम के ग्रामीणों के साथ दूर दूर से लोग आते हैं। दूर दराज से आने वाले भक्तों का दावा है कि जबसे वह यहां आए हैं उनको लाभ हुआ है, यह सिद्ध स्थल है।
जुगरजपुरा के इस प्राचीन श्रीराधा कृष्ण हनुमान मन्दिर में प्रत्येक मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। श्रद्धालु बड़े ही भक्तिभाव के साथ यहां मंदिर आकर मत्था टेकते हैं और भगवान से मनोकामना पूर्ण करने का वरदान मांगते हैं। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के मुताबिक इस मन्दिर में काफी अच्छी सिद्धि है, यहां पर हमारा कार्य पूर्ण हुआ, जिसके बाद वह भी यहां आए हैं। श्रद्धालुओं के मुताबिक यहां पर कई तरह के रोग में भी उन्हें आराम मिला है। जिन श्रद्धालुओं को यहां आकर लाभ प्राप्त हुआ है उंन्होने बताया कि उनके रिश्तेदार को यहीं से आराम हुआ था जिसके बाद वह यहां आए और उन्हें भी फायदा हुआ है। कई भक्तों ने बताया कि उनके गांव के एक व्यक्ति को फायदा हुआ जिसके बाद वह भी यहां आए और उन्हें भी लाभ हुआ है।इस मंदिर से जुड़े हुए शंकर महाराज यहां आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं को लेकर समाधान करते हैं। बताया गया कि शंकर महाराज के ऊपर भगवान जी की कृपा है और वह उपाय बताकर श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करते हैं। इस मंदिर में मंगलवार व शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मन्दिर की व्यवस्थाओं में आनंद कुमार, सेलेंद्र सिंह तोमर, शिवराज मंदिर सेवक, कल्याण सिंह, हरिराम, कृष्णा, हरिशंकर, चंद्रभान, रामबहादुर आदि लगे लगे हुए थे।