सरोजनीनगर |
सरोजनीनगर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर मार्ग दरोगा खेड़ा के पास बन रहे इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक लैब का पिलर पर रविवार को ढाली जा रही स्लैब ढलान के दौरान गिर जाने से पांच मजदूर घायल हुए जिसमें एक मजदूर की प्रसाद हॉस्पिटल में मृत्यु हो हुई । चार घायलो का इलाज चल रहा है । सूत्रों की माने तो ठेकेदारों की लापरवाही से यह हादसा घटित हुआ है |
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि रानीपुर मार्ग दरोगा खेड़ा के पास बन रहे इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन किए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था जिसका निर्माणकार्य चल रहा था | निर्माण कार्य के दौरान गलत तरीके से पिलरों के बीच शटरिंग की जा रही थी। सोमवार शाम लगभग 3:30 बजे अचानक कमजोर शटरिंग ध्वस्त हो गिर पड़ा जिसके निचे काम कर रहे पांच मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए | हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया | सुचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य कर्मचारियों की मदद से बचाव कार्य शुरू करते हुए शटरिंग के निचे दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुट गई और घायलों को बाहर निकाल उपचार के लिए नजदीकी प्रसाद अस्पताल भेजा गया | जहाँ इलाज के दौरान एक मजदुर की मौत हो गई | घायल मजदूरों का प्राथमिकी उपचार कर ट्रामा के लिए रेफर कर दिया गया है | मृतक मजदुर की पहचान अनवर अली पुत्र मो0 अली निवासी छपरा विहार के रूप में हुआ है जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घायल मजदूरों में सुमीर महली पुत्र कोमल महली , पालूश माड़ी पुत्र जामीन माड़ी , दुलाल पुत्र रामजी
निवासीगण पश्चिम बंगाल व दिग्विजय पुत्र मिठ्ठ निवासी ग्राम घरावल थाना गोला जनपद गोरखपुर का इलाज ट्रामा में भर्ती कर चल रहा है।