Breaking News

*महाऋषि बाल्मीकि जी की जयन्ती मनाई गई, ट्रस्ट द्वारा छात्र छात्राओ को स्टेशनरी वितरित की गई

 

इ राजीव रेजा के रेजा विला पर हुआ कार्यक्रम

लाल सिंह यादव खबर दृष्टि कोण जालौन

कोंच(जालौन) महर्षि वाल्मीक की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर आज रेजा विला में स्वर्गीय राम प्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा जयंती कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद कोंच शाखा के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने की वही मुख्य अतिथि के रूप में गहोई सेवा समिति के अध्यक्ष केसरीमल तरसोलिया उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में साहित्यकार एवं कवि संतोष तिवारी सरल एवं नगर के वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी डॉक्टर आनंद गुप्ता उपस्थित रहे अन्य अति थियों में कमलेश गुप्ता अंडा वाले वीरेंद्र वहरे कुंवर नर्सिंग गहरवार एडवोकेट शिक्षक संजय सिंघाल विशाल रेजा उपस्थित थे सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर सम्मानित अतिथियों द्वारा माल्यार्पण पुष्प अर्पित एवं पूजन अर्चन किया गया तदुपरांत सभी अतिथियों को विशाल रेजा द्वारा वैज लगाकर सम्मानित किया गया तदोपरांत एजुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने ट्रस्ट के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बतलाया वहीं उन्होंने कहा कि यह ट्रस्ट वर्ष 2008 से अहमदा बाद गुजरात में निर्धन छात्र छात्राओं के हितार्थ कार्य कर रहा है इस ट्रस्ट के द्वारा गुजरात प्रांत में अब तक दो हजार छात्रा ओं को ड्रेस किताबें और जरूरतमंद चीज ट्रस्ट द्वारा दी जा चुकी है वहीं इस ट्रस्ट के द्वारा अहमदाबाद में दस वर्षों से लगातार प्रतिदिन निर्धन छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोच में इस ट्रस्ट का कार्यालय अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो गया था तव से लेकर अब तक ट्रस्ट के द्वारा नगर के अनेक विद्यालयों में निर्धन छात्र छात्राओं को उनके जरूरतमंद स्टेशनरी वितरित की गई वहीं इस ट्रस्ट के द्वारा ग्रीष्म अवकाश पर नाइंथ से लेकर बारह क्लास के तक के छात्राओं को निशुल्क मैथ की कोचिंग दी गई उन्होंने बतलाया कि यह ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी निर्धन छात्राओं के हितार्थ कार्य करता रहेगा इस अवसर पर ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने कार्यक्रम अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता जी मुख्य अतिथि केसरीमल तरसोलिया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 आनंद गुप्ता संतोष सरल को अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया वही आमंत्रित अतिथियों द्वारा लगभग दो दर्जन छात्राओं को उनके जरूरतमंद स्टेशनरी वितरित की गई इस अवसर पर केसरी मल तरसोलिया डॉक्टर आनंद स्वरूप गुप्ता संतोष तिवारी सरल मयंक मोहन गुप्ता व नर्सिंग गहरवार एडवोकेट ने महर्षि बाल्मिक के विषय पर प्रकाश डाला वही मुख्य अतिथि केसरीमल तरसोलिया ने ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा के इस नेक कार्य कीभूरी भूरी प्रशंसा की आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नर्सिंग गहरवार एडवोकेट ने किया वही आज के इस कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संजय सिंघाल ने किया।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!