आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर के खाते से साइबर जालसाजों ने पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर लिंक करा पांच बार में खाते से लाखो रुपये पार कर दिए| खाते से पैसा निकल जाने की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के मकान संख्या 555ग/122 सुभाष नगर मानसनगर में डा0 राजीव कुमार गौतम अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक बीते रविवार को उनके मोबाईल पर एक मैसेज आया जिसमे कहा गया कि अगर तुरन्त अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं किया तो आपका एसबीआई खाता और नेट बैकिंग ब्लॉक कर दिया जायेगा और पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा गया | प्रार्थी ने जैसे ही लिंक खोला तो योंनो ऐप का पेज खुलकर आया जिसे लॉगइन करते ही खाते से पांच बार में 4 लाख 93 हजार रुपये निकल गए | खाते से पैसा निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच कर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है |
