गोण्डा । स्थानीय तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मलौना निवासी साकिब रजा ने सामान्य परिवार में जन्म लेकर गांव के परिवेश में पल बढ़कर अभाव के बाद भी होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए कमाल कर दिखाया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी दिन रात्रि की कठिन परिश्रम की बदौलत बगैर किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला लिए बंद कमरे में पढ़ाई करके वर्ष 2022 की नीट परीक्षा में 720 में से 622 अंक हासिल किया है। साकिब के पिता सकील अहमद रोजगार सेवक तो माता सुरैया बानो शिक्षामित्र हैं। किसी ने सही ही कहा है कि निष्ठा,ईमानदारी व कठिन मेहनत की बदौलत व्यक्ति किसी भी मंजिल को हासिल कर सकता है। साकिब की इस सफलता पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है तथा सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामना दी हैं।