Breaking News

प्रधान मंत्री आवास प्लस सूची के नए सर्वे को लेकर ब्लाक के सभागार में हुई आवश्यक बैठक

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित /सीतापुर । विकासखण्ड मिश्रित के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह ने की । आयोजित बैठक में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास प्लस सर्वे तथा पात्रता सूची बनाने व पात्र लोगों को जोड़ने की जानकारी दी गई । इस बैठक में खंडविकास अधिकारी ने बताया कि आवास वितरण के लिए चार वर्षीय कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । यह पात्रता सूची वित्तीय वर्ष 2024 -25 से 2028-29 के लिए बनाई जा रही है । पात्रता सूची बनाने में पहले से जारी 13 बिन्दुओ को समाप्त कर 10 बिन्दुओ को कर दिया गया है । जिस व्यक्ति के पास चार पहिया वाहन , चार पहिया कृषि यंत्र , 50 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड धारक व जिनके परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहा है । वह परिवार पात्र नही होगा । इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति 15 हजार रुपए प्रति मांह मानदेय या नौकरी पा रहा है । वह भी पात्रता सूची में सामिल नही होगा । जिस व्यक्ति के पास 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित कृषि भूमि है । ऐसे परिवार भी सरकारी आवास पाने के हकदार नही है । आयोजित बैठक में एडिओ पंचायत ब्रेम कुमार , एडिओ समांज कल्याण अमिताभ वर्मा , ग्राम पंचायत सतिव अमित चतुर्वेदी , धीरेन्द्र कुमार नंद , हरीश कुमार , ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष रुक्मिणी देवी , प्रधान प्रतिनिधि राजन मिश्र , धर्मेन्द्र सिंह , रामपाल , प्रधान प्रतिनिधि अनुराग मिश्र , सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!