Breaking News

जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ के स्काउटस का हाइक कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

संवाददाता सुनील मणि

 

नगराम लखनऊ नगराम क्षेत्र के बहरौली में स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में टीम भावना सहयोग एवं आदर सम्मान जैसे सद्गुणों का विकास करने के लिए स्काउट गाइड की ट्रेनिंग बच्चों को दी जाती है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट शिक्षक श्री अमित कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।

 

स्काउट गाइड में विद्यालय परिसर से बाहर एक शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है जिसे हाइक नाम दिया जाता है। हाइक के अन्तर्गत बच्चों को सर्वप्रथम हरी झंडी दिखाकर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने रवाना किया।

बच्चों की चार टीमें बनाई गई थीं जिसकी पहली टीम सबसे आगे कुछ निशान बनाते हुए गई। अन्य टीमों को गंतव्य स्थान नहीं बताया गया था केवल चिन्ह को देखकर रास्ते को खोजना था। इस प्रकार सभी टीमें बहरौली स्थित आस्तीक बाबा के मंदिर परिसर पहुंची।

स्काउट ने कई कार्यक्रम जैसे टेंट बनाना, प्रकृति परिचय, विभिन्न प्रकार की तालियां तथा स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर परिसर की सफाई और सामाजिक जागरूकता के अंतर्गत साम्प्रदायिक सद्भावना हेतु नारे लगाए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य का बच्चों द्वारा स्वागत किया गया तथा घेरे में लेकर टेंट तक पहुंचाया और निरीक्षण कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें भजन और देशभक्ति के गीत बच्चों ने गाये। सबसे अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री शम्भू दत्त, उमेश कुमार, अमित कुमार एवं स्काउट्स उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!