खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना क्षेत्र के खजाना मार्केट में संचालित पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर लगे एटीएम मशीन की कैश डिस्पैन्सर की पट्टी को आसमाजिक तत्वो के लोगो ने आर्थिक अपराध के लिए बदले जाने का आरोप लगा स्थानीय थाना आशियाना में शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि खजाना मार्केट में स्थित पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक भानु प्रताप सलपुरम के अनुसार थाने के सामने ही सेक्टर के ब्लॉक में पीएनबी एटीएम संचालित है | एटीएम मशीन
से छेड़छाड़ कर कैश डिस्पैन्सर की पट्टी को बदला गया है ताकि खाताधारकों के पैसो को चूना लगाया जा सके | जिसकी जानकारी उन्हें ई सर्विलांस आईटी सेल द्वारा हुआ| ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर आशियाना पुलिस धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है |