*दृष्टिकोण संवाददाता विक्रम कुमार*
*सिंगाही, खीरी।* शीतलापुर गांव से इस वर्ष की 10वीं कांवड़ यात्रा शनिवार को मां दुर्गा मंदिर से गंगाजल लेकर रवाना हुई। यह यात्रा तीन दिन में लगभग 110 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर गोला गोकर्णनाथ धाम पहुंचेगी। ग्राम प्रधान कपिल कुमार वर्मा ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्रैफिक नियमों व सावधानी से यात्रा करने की अपील की। यात्रा पहले दिन दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात्रि 9:30 बजे मझगाईं नौगवा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। यह यात्रा मझगाईं, पलिया, भीरा और कुकरा होते हुए गोला पहुंचेगी। ग्रामीणों ने फूल बरसाकर कांवड़ियों का स्वागत किया।
यात्रा में शामिल रहे: कपिल कुमार वर्मा, सुभाष यादव, वीरेंद्र कुमार, रामलाल कश्यप, विनय कुमार, विजय कुमार आदि।
