कोंच- कोतवाली अंतर्गत ग्राम भदेवरा निवासी किसान की दुर्घटना में म्रत्यु हो जाने पर आर्यावर्त्त बैंक के प्रवन्धक की पत्नी को केसीसी बीमा सुरक्षा योजनाओं से पांच लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराते हुए उन्हें चेक प्रदान की।
म्रतक किसान राजीव कुमार निरन्जन आर्यावर्त्त बैंक मंडी शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये हुए थे केसीसी बीमा सुरक्षा योजना के अंतर्गत उनका बीमा था जिसकी बीमा किलेम के रूम में लबली निरन्जन शाखा प्रबंधक जीतेन्द्र राजपूत ने शुक्रवार को पांच लाख रुपये की धनराशि की चेक प्रदान की।
