Breaking News

मेरठ में दंपती के फोटो से छेड़छाड़ कर मांगे पांच लाख

 

 

मेरठ, । दंपती के फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थानाक्षेत्र निवासी दंपती बुधवार का एसएसपी कार्यालय पहुंचा। पति ने बताया कि मंगलवार को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आई। कालर ने कहा कि आपके और पत्नी के अश्लील फोटो उसके पास हैं। पांच लाख रुपये नहीं दिए तो फोटो वायरल कर देंगे। कुछ देर बाद उन्हें फोटो भी भेजे, जिनमें सिर्फ चेहरा उनका था। दंपती के मुताबिक, फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।लगातार छह बार अलग-अलग नंबर से फोन कर रुपये मांगे गए। आरोपित उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। एसपी ट्रैफिक ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।सारथी संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडेय और रोहित पंवार ने बताया कि कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र निवासी युवक का उनके पास फोन आया। उसने बताया कि फेसबुक के जरिये एक युवती ने दोस्ती की। बातचीत शुरू हुई तो वीडियो कालिंग के जरिये उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अब युवती उससे रुपये मांग रही है। उन्होंने बताया कि युवक ने जान देने की भी कोशिश की थी। उसके साथ साइबर सेल जाकर शिकायत की। एसपी क्राइम ने बताया कि जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर कराई पुष्पवर्षा, श्रद्धालु बोले – जय श्री राम

  योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर कराई पुष्पवर्षा, श्रद्धालु बोले …

error: Content is protected !!