Breaking News

मण्डलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियो की शिकायतें

 

(मण्डलायुक्त ने एसडीएम न्यायालय के बंटवारे के आदेश का पालन ना कराने पर एसडीएम को कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश)

(मण्डलायुक्त ने धारा-24 के पैमाईश/मेड़बदी के आदेशो का पालन ना कराये जाने पर नायाब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मण्डलायुक्त डा० रोशन जैकब ने करते हुये एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी राधा रमण सिंह की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।मण्डलायुक्त ने कहा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालिय योजनाओ का लाभ पहुंचे ऎसी मंशा के साथ अधिकारी काम करे।उन्होने भू-माफियाओ को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायें ओर जमीनो को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जायें,इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। मंडलायुक्त ने तहसील के पीछे बने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची मण्डलायुक्त डा० रोशन जैकब से लिखित शिकायत करते हुये चंद्रपाल निवासी सदरबाजार कैंट,लखनऊ ने बताया उनकी कृषि योग्य भूमि मोहनलालगंज तहसील के देवती गांव में है उक्त भूमि की पैमाईश का धारा-24 के अन्तर्गत एक साल पहले आदेश हुआ था,लेकिन सुविधा शुल्क की मांग कर रहे लेखपाल व कानूनगो ने अब तक पैमाईश नही करायी ओर सम्पूर्ण समाधान में शिकायतो में भी कई शिकायतो के बाद भी उनकी भूमि की पैमाईश नही हो सकी।मंडलायुक्त शिकायत को गम्भीरता से लेते एसडीएम से नाराजगी जताते हुये दो दिवस के अंदर शिकायतकर्ता की भूमि की पैमाईश कराने के निर्देश देने के साथ ही नायब तहसीलदार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।उन्होने कहा पैमाईश/मेड़बंदी संबंधित प्रकरणो में अनावश्यक रूप से विलभ करने व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।दूसरी शिकायत राजेश कुमार निवासी सलेमपुर ने करते हुये बताया 2दिसम्बर2023 को भूमि के बंटवारे का एसडीएम न्यायालय से आदेश हुआ था,जिसकी आदेश प्रतिलिपि तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को कई बार देने व प्रार्थना पत्र देने के बाद भी आज तक भूमि के बंटवारे की। पैमाईश नही करायी गयी‌।मण्डलायुक्त ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये संबंधित कानूनगो को कार्य में हिला हवाली व शिशिलता बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश देने के साथ ही चार दिवस के अंदर एसडीएम के बंटवारा आदेश का क्रियान्वयन कराये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत दिव्यांग पिंकी निवासी कपेरा मदारपुर विकासखंड गोसाईगंज ने अपने बच्चो के साथ पहुंचकर करते हुये प्रधा‌नमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जा‌ने की गुहार लगायी।मंडलायुक्त ने अपनी कुर्सी छोड़कर दिव्यांग महिला के पास पहुंचकर उसकी शिकायत सुनने के बाद मौके पर मौजूद बीडीओ गोसाईगंज को जांच कर आवास योजना की पात्रता सूची में दिव्यांग महिला का नाम शामिल करने के निर्देश दियें।चौथी शिकायत ब्रजभान सिंह निवासी गोपालखेड़ा ने करते हुये बताया उनकी कृषि योग्य भूमि ब्रम्हदासपुर में है भूमि से लगे सरकारी चकमार्ग पर अगल बगल के खेतो के कश्तकारो ने कब्जा कर लिया है,चकमार्ग खाली कराये जाने के लिये बीते कई वर्षो में सम्पूर्ण समाधान दिवसो नें दर्जनो शिकायतो के बाद भी चकमार्ग की पैमाईश नही हो सकी।मण्डलायुक्त ने एसडीएम को राजस्व टीम गठित कर चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद बीडीओ को मनरेगा से चकमार्ग का रास्ता बनवाये जाने के निर्देश दिये।पांचवी शिकायत मस्तीपुर प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित सरकारी चकमार्गो पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है,शिकायत पर राजस्व टीम ने सीमाकंन करा दिया परन्तु अवैध कब्जा नही हटाया गया।मंडलायुक्त ने एसडीएम व बीडीओ को टीम गठित कर चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।

 

 

देवस्था‌न के रास्ते व सरकारी नल पर कब्जा करने का आरोप…

गोसाईगंज के घुसकर निवासी भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने मण्डलायुक्त से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में वर्षो पुराने देवस्थान को जाने वाले रास्ते समेत मौके पर लगे सरकारी हैंडपम्प व ग्राम समाज की परती भूमि पर गांव के ही शरीफ,लल्लन,शमीम,मुन्ना ने कब्जा कर अवैध रुप से कब्जाकर पक्की बाउण्ड्री करा ली,पूर्व में एसडीएम व तहसीलदार से दर्ज‌नो शिकायतो के बाद भी हल्का लेखपाल व कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाईश तक नही की ओर ना ही देवस्थान जाने वाले रास्ते व सरकारी हैंडपम्प से कब्जा हटाया है।मंडलायुक्त ने भाजपा नेता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्वटीम गठित कर जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दियें।

 

समाधान दिवस में अव्यवस्थाओ पर तहसीलदार को लगायी फटकार….

मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब मोहनलालगंज तहसील में बने सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची तो अंदर मौजूद भीड़ लाइन से नही मिली व लाउडस्पीकर भी कम आवाज वाले थे जिसके चलते माइक पर तेज आवाज में बोलना पड़ रहा था,वही अफसरो के पटल पर लगा एक वाल फैन भी खराब था.सभागार में अव्यवस्थाये देखकर मंडलायुक्त का पारा चढ गया ओर उन्होने मौके पर मौजूद तहसीलदार शंशाक नाथ उपाध्याय को फटकार लगाते हुये आगे से सुधार की चेतावनी थी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!