आपको बताते चले जनपद सीतापुर की ब्लॉक मिश्रिख में पत्रकार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
मिश्रिख के ग्राम पंचायत आंट प्रधान महफूज अहमद का आरोप है,कि आपने आप को पत्रकार कहलाने वाला तालिब अंसारी जो आए दिन प्रधान को धमकी देता है, पैसे दो वरना हम न्यूज छाप देंगे,कि तुमने ग्राम पंचायत में जो कार्य कराएं है,वो गलत है जिसको लेकर इसने प्रधान से कई बार धमका कर पैसे ले जाता था,जब प्रधान महफूज अहमद परेशान हो गए तो सीधे एक वीडियो जो रिश्वत लेते हुए मौके पर बनाया गया।,रिश्वत ले के थाने आ गए, प्रधान महफूज अहमद द्वारा तालिब अंसारी के खिलाफ तहरीर दी गईं है |
ब्यूरो रिपोर्ट. सीतापुर