लखनऊ: कृष्णानगर के खुशी विहार में चोरों ने सिपाही के बंद मकान पर धावा बोलते हुए लाखों के जेवर और 20 हजार रुपये की नगदी पार कर ले गए। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया है। खुशी विहार निवासी सिपाही अजीत सिंह गोण्डा के तरबगंज में तैनात हैं। वह बीते 23 जनवरी को खुशी विहार स्थित घर से परिवार के साथ गोण्डा गए थे। इसी बीच 29 जनवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। वह घर पहुंचे तो देखा कि कमरे और अलमारी का ताला टूटा था। अलमारी में रखे 10 लाख के जेवर व 20 हजार रुपये गायब थे। पुलिस के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
