बरेली: शक्ति भवन लखनऊ में तैनात सेक्शन इंजीनियर पंकज केसरवानी पर आरोप है कि उसने चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर सुभाषनगर निवासी टीवी मैकेनिक व उसके रिश्तेदारों से 12 लाख रुपये वसूले और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।सुभाषनगर के तिवारी मंदिर के पास रहने वाले टीवी मैकेनिक ओमकार ने बताया कि 2020 में पंकज केसरवानी से मुलाकात हुई। उन्होंने खुद को शक्ति भवन लखनऊ में सेक्शन इंजीनियर बताया। कहा कि शक्ति भवन लखनऊ में चपरासी पद पर नौकरी निकली है। आसानी से नौकरी लग जाएगी। बदले में चार लाख रुपये खर्च आएगा। ओमकार ने यह बात अपने साले और बहनोई को बताई। इंजीनियर की शर्त के मुताबिक, चार लाख रुपये प्रति व्यक्ति की दर से तीनों ने 12 लाख रुपये दे दिए। रकम लेने के बाद कई बार तीनों को शक्ति भवन बुलाया गया। कई कागजातों पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके बाद जालसाज ने तीनों के नाम के नियुक्ति पत्र थमा दिए। नियुक्ति पत्र के बाद भी लंबे समय तक तीनों को तैनाती नहीं मिली। बाद मे पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। इस पर जालसाज से संपर्क किया तो उसने रकम वापसी की बात कही। छह चेक भी दिए। बैंक में लगाने पर चेक भी फर्जी निकले। दबाव बना तो जालसाज अधिकारी होने का हवाला देकर धमकाने लगा। मामले की शिकायत ओमकार ने सुभाषनगर पुलिस से की लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …