Breaking News

कस्बा मिश्रित के महंत पुलिया पर स्थित प्रशांत ट्रेडर्स द्वारा खुले आम कराया जा रहा अवैध मिट्टी खनन का कार्य आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रित /सीतापुर। तहसील मिश्रित क्षेत्र में अवैध मिट्टी बालू खनन माफियाओं द्वारा खुले आम खनन का कार्य संचालित किया जा रहा है । सूत्रों की माने तो यह अवैध खनन माफिया यहां की कृषि उपजाऊ की उर्वरा शक्ति समाप्त कर पूरे क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले हुए है । तहसील प्रशासन , पुलिस प्रशासन व खनिज अधिकारी को इनका पूरा संरक्षण प्राप्त है । इन खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी , बालू भरकर प्रति दिन नहर चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी व तहसील चौराहा पर स्थित तहसील के मुख्य गेट के सामने से बराबर गुजरती रहती है । फिर भी इन पर कोई कार्यवाही न होना आश्चर्य का विषय बना है । इन ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालक इतनी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते है । कि रांहगीरों को भी हादसे की आशंका बनी रहती है । कई बार इन मिट्टी बालू भरी ट्रालियों से भयानक हादसे हो चुके है । फिर भी तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन व खनिज अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही करना उचित नही समझता है ।

 

प्रति दिन अवैध मिट्टी व बालू खनन का गवाह बना नहर चौराहा व तहसील चौराहे के गेट पर लगा सीसी टीवी कैमरा ।

 

कस्बा मिश्रित में अवैध मिट्टी व बालू खनन की बात से तहसील व पुलिस प्रशासन कतई इंकार नही कर सकता है । क्योंकि साक्ष्य के रूप में नहर चौराहा व तहसील के मुख्य द्वार पर लगा सीसी टीवी कैमरे में कैद प्रति दिन की फुटेज देखी जा सकती है । महंत पुलिया जिसमें महंत पुलिया के पास स्थित प्रशांत ट्रेडर्स के ट्रैक्टर ट्रालियों की फुटेज सबसे पहले निकल कर आएगी । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित व नैमिषारण्य धार्मिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर अवैध बालू और मिट्टी खनन का व्यवसाय पूरी तरह से प्रतिबंधित है । फिर भी खनन माफिया प्रशांत ट्रेडर्स तहसील और पुलिस प्रशासन व खनिज अधिकारी की सांठ गांठ के चलते अवैध बालू , मिट्टी खनन का ब्यवसाय खुले आम संचालित कर रहे है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर महंत पुलिया के पास स्थित बिल्डिंग मैटेरियल के संचालक प्रशांत ट्रेडर्स नामक व्यक्ति द्वारा खुले आम समूचे तहसील क्षेत्र में लगातार अवैध बालू व मिट्टी खनन का व्यवसाय संचालित किया जा रहा है ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!