खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर। तहसील मिश्रित क्षेत्र में अवैध मिट्टी बालू खनन माफियाओं द्वारा खुले आम खनन का कार्य संचालित किया जा रहा है । सूत्रों की माने तो यह अवैध खनन माफिया यहां की कृषि उपजाऊ की उर्वरा शक्ति समाप्त कर पूरे क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले हुए है । तहसील प्रशासन , पुलिस प्रशासन व खनिज अधिकारी को इनका पूरा संरक्षण प्राप्त है । इन खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी , बालू भरकर प्रति दिन नहर चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी व तहसील चौराहा पर स्थित तहसील के मुख्य गेट के सामने से बराबर गुजरती रहती है । फिर भी इन पर कोई कार्यवाही न होना आश्चर्य का विषय बना है । इन ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालक इतनी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते है । कि रांहगीरों को भी हादसे की आशंका बनी रहती है । कई बार इन मिट्टी बालू भरी ट्रालियों से भयानक हादसे हो चुके है । फिर भी तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन व खनिज अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही करना उचित नही समझता है ।
प्रति दिन अवैध मिट्टी व बालू खनन का गवाह बना नहर चौराहा व तहसील चौराहे के गेट पर लगा सीसी टीवी कैमरा ।
कस्बा मिश्रित में अवैध मिट्टी व बालू खनन की बात से तहसील व पुलिस प्रशासन कतई इंकार नही कर सकता है । क्योंकि साक्ष्य के रूप में नहर चौराहा व तहसील के मुख्य द्वार पर लगा सीसी टीवी कैमरे में कैद प्रति दिन की फुटेज देखी जा सकती है । महंत पुलिया जिसमें महंत पुलिया के पास स्थित प्रशांत ट्रेडर्स के ट्रैक्टर ट्रालियों की फुटेज सबसे पहले निकल कर आएगी । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित व नैमिषारण्य धार्मिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर अवैध बालू और मिट्टी खनन का व्यवसाय पूरी तरह से प्रतिबंधित है । फिर भी खनन माफिया प्रशांत ट्रेडर्स तहसील और पुलिस प्रशासन व खनिज अधिकारी की सांठ गांठ के चलते अवैध बालू , मिट्टी खनन का ब्यवसाय खुले आम संचालित कर रहे है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर महंत पुलिया के पास स्थित बिल्डिंग मैटेरियल के संचालक प्रशांत ट्रेडर्स नामक व्यक्ति द्वारा खुले आम समूचे तहसील क्षेत्र में लगातार अवैध बालू व मिट्टी खनन का व्यवसाय संचालित किया जा रहा है ।