Breaking News

अपने ही घर में दामाद की हत्या कर शव को अपने घर के अन्दर जमीन में दफनाने के बाद उस पर चारपाई डालकर सोने वाली क्रूर सासू मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव अपने ही घर में दामाद की हत्या कर शव को अपने घर के अन्दर जमीन में गडढा खोद कर दफन करने वाली क्रूर सासू मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताते चले कि क्रूर अभियुक्ता की पुत्री का विवाह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगत खेड़ा निवासी प्रकाश उर्फ लुम्बड़ के साथ में हुआ था प्रकाश की पतनी अधिकांश अपने मायके ग्राम अमरी खेड़ा मजरे बनिगांव में ही रहती थी जहां प्रकाश का आना जाना बना रहता था जहां हाल ही में प्रकाश अपनी ससुराल गया था वापस न लौटने पर मृतक की मां ने खोज बीन शरु की तथा कोतवाली में गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कराया उसके एक हफ्ते बाद जब राजनैतिक दबाब बढ़ा तब कोतवाली पुलिस हरकत में आई और ग्राम अमरी खेड़ा मृतक प्रकाश की ससुराल से प्रकाश का शव जमीन से खोदवाकर बरामद किया था जिसमें मु० अ० स०299/2022 धारा302,201, व धारा34 का अभियोग दर्ज कर आरोपी पत्नी व अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार करलिया था वही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक शषि सेखर सिंह के कुशल निर्देशन में व उप पुलिस अधीक्षक पुरवा बिकृमा जीत सिंह के कुशल पर्वेक्षण में वान्छित/ वारन्टी अपराधियों के विरुध अभियान चलाया जारहा है जहां थाना स्थीय पर पंजीकृत मु०अ०स०299/2022 धारा302,201, धारा34 में वान्छित चलरही अभियुक्ता सुन्दरी पत्नी पुत्ती लाल नि० ग्राम अमरी खेड़ा मजरे बनिगांव थाना कोतवाली पुरवा जनपद उन्नाव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में मु॰अ॰स०286/2022 धारा353,iPC व 7/8पास्को ऐक्ट में वान्छित अभियुक्त रामू पुत्र मन्नू नि० ग्राम सुई खेड़ा मजरे महराज खेड़ा थाना कोतवाली पुरवा जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!