कोंच-ग्राम सामी सहित 24 गाँव की विधुत व्यवस्था में अब सुधार हुआ है विभाग के अधीक्षण अभियंता की पहल पर इन गांव की आपूर्ति के लिए एक नई बीसीबी मशीन लगाई गई है।
नगर स्थित 33 केवी सब स्टेशन सेकेंड से सामी और दोहर सहित 24 गाँव बीते कई वर्षों से एक ही फीडर एवँ एक ही बीसीबी मशीन से जुड़े हुए थे जिससे इस फीडर पर अधिक लोड पड़ रहा था और बार बार विधुत आपूर्ति बाधित हो रही है आपूर्ति बाधित होने से उन 24 गांव के ग्रामीण एवँ किसान परेशान थे उनके नलकूप चल नही पा रहे थे जिससे वह समय से फसलों की सिचाई भी नही कर पा रहे थे उक्त गांव के किसान लंबे समय से विधुत विभाग में शिकायते दर्ज कराकर अपना विरोध जता रहे थे विधुत विभाग अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार शनिवार को जब कोंच चेकिंग अभियान के दौरान आये तब विभागीय एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य एवँ जेई रामू गुप्ता ने उन्हें उक्त गांव के किसान की समस्या से अवगत कराया जिसपर उन्होंने तत्काल एक और बीसीबी मशीन लगाने के निर्देश दिए इसके तुरंत बाद सामी और दोहर फीडर पर एक अतिरिक्त मशीन लगा दी गई अवर अभियंता रामू गुप्ता ने बताया कि बीसीबी मशीन लग जाने से 24 गाँव की विधुत व्यवस्था में सुधार हुआ है उन्हें वहां के उपभोक्ताओं को अब अधिक विजली मिला करेंगे बार बार लाइट ट्रप होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।