Breaking News

अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश चोरी की 05 मोटरसाईकिल व एक अवैध शस्त्र के साथ के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

कुशीनगर । जनपद में मंगलवार को थाना चौराखास की पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी के पांच मोटरसाइकिल वह एक अवैध शस्त्र के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार सभी आरोपित जनपद कुशीनगर के थाना कसया क्षेत्रांतर्गत सद्दाम अली पुत्र मुसाफिर अली, अभिषेक यादव पुत्र रमेश यादव व मनीष प्रजापति पुत्र राजकुमार प्रजापति हैं जिन्हें थाना चौराखास पुलिस टीम ने बलियवा भगत की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। इन शातिर चोरों से चोरी की हुई मोटर साइकिलों के बारे में पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि पहले हम लोग वाहनों की रैकी करते हैं तथा उन्हें मौका देखकर चुरा लेतें हैं तथा उसे बेच देतें हैं। चोरी की गयी वाहनों में क्रमशः 1- हीरो एचएफ डिलस्क मोटर साइकिल रंग काला-लाल यूपी 57 एसी 9978, 2- एचएफ डिलस्क हीरो होन्डा रंग काला-लाल बिना नम्बर प्लेट दोनों मोटर साइकिलों को हम लोगों नें कसया थाना क्षेत्र के सपहा बाजार से चुराया था, 3- पल्सर काले रंग बिना नम्बर प्लेट को फाजिलनगर से व 4 -सुपर स्पलेण्डर रंग लाल बिना नम्बर प्लेट, 5- हीरो एचएफ डीलक्स हरे रंग की (नम्बर प्लेट टूटा हुआ) को थाना चौराखास के बाढु चौराहा से चुराया था।मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना चौराखास से प्र0नि0 चन्द्रभूषण प्रजापति समेत व0उ0नि0 आकाश कुमार ग्वाल, उ0नि0 नबीस अहमद, का0 अश्वनी यादव, नन्दकिशोर सिंह, जगदीप खरवार व अनूप मिश्रा शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!