अलीगढ़, । गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव मनेना निवासी एक युवक के बंद मकान से अज्ञात चोर 10 लाख रुपये नगद सहित करीब 70 लाख रुपये की कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। मामले में मकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है।थाना क्षेत्र के गांव मनेना निवासी अमित सिकरवार के पिता जयपाल सिंह की तबियत खराब है। उनका उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है। जहां पर परिवार के सभी सदस्य गए हुए हैं। रविवार की शाम अमित कुमार गांव आ गये और आकर अपने घेर में सो गए। गांव के अंदर वाले मकान में ताला पड़ा हुआ था। रात्रि में अज्ञात चोर बंद मकान का ताला तोड़कर उसमे प्रवेश कर गए और कमरे का ताला तोड़ कर कमरे में रखी अलमारी मे रखे नौ लाख तीस हजार रुपये नगद सहित सोने के 12 चूड़ी, 2 कंगन, 3 सोने की चेन, 24बअंगूठी, 1 गले का हार, 1 हसली, 8 जोड़ी सोने के कुण्डन, 43 चांदी के लच्छे, 14 जोड़ी पायजेब सहित करीब 80 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। मकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है।