Breaking News

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बैठक कर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अवश्यक बातेंबतायी

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

 

पुरवा उन्नाव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा बोर्ड शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित वर्ष 2022 की सेकेन्ड्री(मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेन्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर पुस्तिकाआंए की सन्निरीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन-पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से स्वीकार किये जायेगें, जिसके अन्तर्गत चालान जमा करने की अन्तिम तिथि 05 सितम्बर 2022 एवं आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 07 सितम्बर 2022 निर्धारित की गयी है।उन्होंने बतया कि सन्निरीक्षा शुल्क रू0 100/= प्रति प्रश्नपत्र की दर से निर्धारित है। सन्निरीक्षा केवल लिखित परीक्षा मे ही होगी। आंनलाईन आवेदन भरने के पश्चात् परीक्षार्थी अथवा मदरसे द्वारा सन्निरीक्षा की रसीद एवं मूल चालान प्रपत्र की प्रति 09 सितम्बर 2022 तक परिषद कार्यालय को प्राप्त कराना अनिवार्य होगा। निर्धारित दर से कम शुल्क जमा करने, आवेदन अपूर्ण होने एवं निर्धारित तिथि के बाद जमा चालान तथा आवेदन रसीद प्राप्त न होने वाले आवेदन निरस्त कर दिये जायेगें। जिसके लिये सम्बन्धित परीक्षार्थी अथवा मदरसा उत्तरदायी होगें। सन्निरीक्षा आवेदन निर्धारित अवधि मे केवल आंनलाईन ही स्वीकार होगें। किसी भी दशा मे आँफलाईन आवेदन स्वीकार नही होगें। सन्निरीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइड पर देखें।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!