रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला जनपद के थानाअजगैन से सम्बन्धित है जहां सासन की मन्सा नुरूप चलाय जारहे सर्म्पूण समाधान का आयोजन थाना परिसर में चल ही रहा था की अचानक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे आधमकी जिलाधिकारी के आगन से थाना अजगैन पुलिस में हड़कम मचगया पर पीड़ित फरियादियों के चेहरे खुसी से खिल गये साथ में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी की उपस्थिति में थाना अजगैन में सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई शुरू हुई जिसमें जन सामान्य कि समस्याए सुनीं गयीं।
थाना समाधान दिवस में स्थानीय लेखपाल सुनील सिंह के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी जतायी तथा लेखपाल का स्पष्टीकरण लेते हुए एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। साथ ही तहसील हसनगंज के नायब तहसीलदार धीरेश कुमार सिंह द्वारा पूर्व से निर्धारित थाना समाधान दिवस में संबंधित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित न कराने पर चेतावनी निर्गत करते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही की जाएगी। शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए डीएम ने कहा कि जमीन संबंधी विवादों का निपटारा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तथा मौके का निरीक्षण कर किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्ष रूप से करें, जिससे वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्ष संतुष्ट रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के रजिस्ट्रर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण आख्या की समीक्षा की तथा पूर्व से लम्बित सभी प्रकणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।