मोहनलालगंज लखनऊ
गोसाईगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी हालांकि गोली युवक को नहीं लगी वह बाल-बाल बच गया गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों सहित परिजन बाहर आ गए भीड़ एकत्र होते देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले गोसाई गंज कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर विरूहा गांव निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया कि वह अपने मकान में परिवार के साथ सो रहा था तभी रात करीब 1बजकर 30 मिनट पर गांव के ही श्रवण कुमार वर्मा अमर सिंह पुत्रगण राम बहादुर वर्मा व मोहित वर्मा पुत्र महेश वर्मा शोभित वर्मा पुत्र अमर सिंह अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ रात में मेरे भाई फूलचंद के निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने लगे दीवार गिराने की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो दीवार गिराने का विरोध किया तो विपक्षीगण हाथा पाई करने लगे विपक्षियों ने एक राय होकर कहा गोली मार साले को तभी जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायरिंग झोंक दी अंधेरा होने के कारण बाल-बाल बच गया गोली की आवाज सुनकर आसपास सहित व परिवार लोगों को आता देख उपरोक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी गई काफी देर बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची जब पीड़ित अरविंद कुमार कोतवाली में शिकायत करने जा रहा था तो विपक्षीगणों के घर की महिलाओं ने रास्ता रोककर हाथापाई पर आमदा हो गई तो इसकी सूचना डायल 112 को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसमें पुलिस को घटनास्थल पर गोली चलने के खाली खोखे बरामद हुए और पीड़ित परिवार को अपने साथ लेकर कोतवाली पहुंची जहां तहरीर देकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।