Breaking News

अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट से हुआ ‘सरोजनीनगर लीग’ का हुआ शुभारंभ, बेटियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 

 

फिट और हेल्दी सरोजनीनगर की पहल का एक प्रयास है ‘सरोजनीनगर लीग’ : डॉ. राजेश्वर सिंह

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण । सरोजनीनगर के युवाओं को फिट रखने तथा युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेश्वर सिं​ह द्वारा ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का रविवार को शुभारंभ किया। इस लीग की शुरुआत वृंदावन योजना स्थित एसकेडी एकेडमी में अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के साथ हुई। इसमें सरोजनीनगर के 16 विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बास्केटबॉल उछाल मैच शुरू करवाया। इस टूर्नामेंट के पहले दिन पूल-ए में चार टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों के बीच चार मैच खेले गए। पहला मैच कोलोनेल एसएन मिश्रा ओबीई मेमोरियल स्कूल और भोनवाल कान्वेंट स्कूल के बीच हुआ जिसमें भोनवाल कान्वेंट स्कूल विजयी रही। इसी तरह दूसरा मुकाबला मनीपाल पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें मनीपाल पब्लिक स्कूल विनर रही। तीसरा मैच भोनवाल कान्वेंट स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसे दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीता। अंतिम मुकाबला कोलोनेल एसएन मिश्रा ओबीई मेमोरियल स्कूल और मनीपाल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मनीपाल पब्लिक स्कूल विजयी रहा। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के बाद सरोजनीनगर विधायक भी बास्केटबॉल खेलते नजर आए। विधायक को बास्केटबॉल खेलता देख सभी खिलाड़ी जोश से भर गए। उनके बास्केट करते ही उपस्थित लोगों ने उत्साहित होकर तालियां बजाई। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस लीग के अंतर्गत आने वाले समय में अन्य खेलों जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल के टूर्नामेंट्स कराएं जाएंगें। मेरी आकांक्षा है कि इस लीग में ज्यादा से ज्यादा बच्चे हिस्सा लें और इस अयोजन को सफल बनाएंं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से सजग और अनुशासित रहते हैं। डेडिकेशन, डिवोशन और डिसाइसिवेनेस के उत्कृष्ट गुण के कारण खिलाड़ी देश और समाज के सबसे अच्छे नागरिक हैं।युवाओं को होने वाली बीमारियों के बारे में भी डॉ. राजेश्वर सिंह ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि देश के युवाओं में मोटापे की समस्या बढ़ रही है। 20 प्रतिशत युवाओं में डायबिटीज की समस्या है। विश्व के हर 10 बच्चों में से 1 बच्चा मोटापे या डायबिटीज से ग्रसित है। हमें इन आंकड़ों को बदलना है। इसके लिए सबसे बेहतर और सरल माध्यम खेल है। आयोजित इस कार्यक्रम में हाइकोर्ट के जज अताउर्रहमान मसूदी, इनकम टैक्स कमिश्नर रामेश्वर सिंह, एसकेडी सिंह और डॉ. आशीष सिंह भी मौजूद रहे। हाइकोर्ट जज अताउर्रहमान मसूदी ने डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों के साथ साथ खिलाड़ी के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा​ कि सरोजनीनगर के बच्चों का प्रदर्शन देखकर मुझे यकीन है कि ये बच्चे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। खेल शिक्षा का ही एक अहम अंग है जिसके माध्यम से आप ऊंचे पद पर जा सकते हैं। इसलिए खेल के प्रति भी उतना ही ध्यान दीजिए जितना शिक्षा के प्रति दिया जाता है। इस दौरान डॉ. सिंह ने सबसे ज्यादा बास्केट करने वाले खिला​ड़ी को 10 हजार की और दूसरे खिलाड़ी को 5 हजार की नगद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए एक किट प्रदान की जिसमें बैग, टीशर्ट, कैप, वॉटर शिपर, हैंड टॉवल और बास्केट बॉल थी। इस लीग के तहत बास्केट बॉल टूर्नामेंट का पूल-बी का मुकाबला 11 दिसंबर को होना तय हुआ है जिसके लिए टीमें निर्धारित की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!