कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक ने शनिवार को अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे में लगे पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी। वहीं मृतक के आत्महत्या की जानकारी होने पर परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोहे के दरवाजे का काट युवक को फंदे से उतार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ओसो नगर में अपने परिवार निवासी करुणेश राय पुत्र छत्रपाल राय (36) ने अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे के हुक में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कमरे में लगा लोहे का दरवाजा काटा तो युवक पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान गंवा चुका था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक घर में ही प्रिंटिंग प्रेस चलाता था और अपने माता-पिता,भाई पत्नी व दो बच्चों संग रहता था। मृतक की आज सुबह पत्नी से कहासुनी हुई थी उसके बाद मृतक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।



