(मोहनलालगंज के खुजौली बाजार से एक सप्ताह पहले बैखोफ चोरो ने उड़ाई थी सब्जी बेचने आये किसान की बाइक)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।बाइक चोरी की घटनाओ में लगाम लगाने में नाकाम मोहनलालगंज पुलिस अब चोरी होने वाली बाइको के मुकदमें दर्ज कर कार्यवाही की बजाय पीड़ितो को टरकाने का काम कर रही हैं,एक सप्ताह पहले खुजौली बाजार में सब्जी बेचने आये किसान की बाइक बैखोफ चोर चुरा ले गये,पीड़ित ने घटना के दूसरे दिन खुजौली चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर पीड़ित को चलता कर दिया ओर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुकदमा नही दर्ज किया।पीड़ित किसान ने बताया एक सप्ताह से वो रोज पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस कार्यवाही की बजाय रोज उसे टरका देती है।
मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी किसान सहजराम ने बताया 9अप्रैल को अपने गांव की बाजार में बाइक से सब्जी बेचने गया था,जहां बाइक खड़ी कर वो बाजार में दुकान लगाकर सब्जी बेचने लगा,इसी बीच बैखोफ चोरो ने उसकी हीरो स्पेलेंडर बाइक चुरा ले गये, देर शाम सब्जी बेचकर वापस लौटा तो बाइक गायब देख उसके होश उड़ गये काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता चलने पर खुजौली चौकी पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर टरका दिया।लेकिन एक सप्ताह से रोज चौकी की परिक्रमा कराने के बाद भी मुकदमा नही दर्ज किया।इंस्पेक्टर आलोक राव से जब पीड़ित किसान की शिकायत के बाद भी मुकदमा ना दर्ज करने के बारे में पुछा गया तो उन्होने जांच करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।