Breaking News

तिरंगे के साथ सेल्फी भेजने वालों को भी किया गया सम्मानित

 

 

रायबरेली – स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम अवधि में 11 से 17 अगस्त 2022 तक आयोजित कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों, विद्यालयों/संगठनों के द्वारा 11 से 17 अगस्त के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले चयनित प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें राजकीय आश्रम प्रद्वति विद्यालयों, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पुलिस विभाग, माध्यमिक/बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को क्रमशः 100 मी0 दौड़, निबंध लेखन, कला, खेलकूद, कला/पेन्टिंग, झण्डागीत, रंगोली, मैराथन दौड़ आदि के छात्र/छात्राओं, पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उद्योग व्यापार मण्डलों के अध्यक्ष/सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसी दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं सेल्फी लेने वाले सहभागियों, बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मान समारोह में शामिल सभी उद्योग व्यापार मण्डलों के प्राधिकारियों, बच्चों शिक्षकों एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की सराहना की और कहा कि भविष्य में आप सभी लोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में इस प्रकार से अपनी सहभागिता करते रहें यही आप सभी से अपेक्षा है। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स परसन बालिका शिक्षा एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुहेल वहीद अंसारी, मो0 राशिद, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागों एवं उद्योग व्यापार मण्डल के बसंत सिंह बग्गा, अतुल कुमार गुप्ता, जी0सी0 सिंह चौहान, पंकज मुरारका, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।

About Author@kd

Check Also

चोरी के दो मोबाईल फोन संग शातिर चोर गिरफ्तार |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | रायबरेली जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!