*लखनऊ जीआरपी*
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान चेकिंग के दौरान
उप निरीक्षक विक्टर जेम्स की नज़र एक व्यक्ति पर पड़ी जोकि
रेलवे स्टेशन एम सीओ प्रतीक्षालय के पास खड़ा था जोकि पूरी तरह संदिग्ध लगरहा था कांस्टेबल नायक व सावन थापा ने जाकर पूछताछ की अभियुक्त ने उल्टा सीधा बयान देने लगा उप निरीक्षक विक्टर जेम्स ने आर्मी के हवलदार कमल सिंह को बुलाकर पड़ताल की तो पता चला। अभियुक्त फर्जी लेफ्टिनेंट है। अभियुक्त को पकड़ कर थाना जीआरपी लाया गया जब जीआरपी प्रभारी ने पूछताछ की तो अभियुक्त ने। अपना परिचय देते हुए बताया सौरभ सिंह पुत्र जसराम सिंह। भावनपुर थाना भूम जिला भिण्ड मध्यप्रदेश का निवासी हुं।
अभियुक्त के पास से आर्मी का फर्जी परिचय पत्र 3008 रुपये एक सैमसंग स्मार्ट फोन। चिड़िया पीतल एक बलिदान रीबन मैडम परा लाइन यार्ड प्लेट ओजी एक फोर्स स्टिकर सोल्डर स्टार सहित डी एम एस बूट सिग्नल रेजिमेंट चादर किया बरामद। फिलहाल अभियुक्त को
संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
