रायबरेली – अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास उ0प्र0 शासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं/शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक आयोजित किये जाने के निर्देश है, जिसमें सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी नोडल होगें। उक्त के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों यथा परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को महराजगंज, जिला विकास अधिकारी को लालगंज, उपायुक्त, श्रम रोजगार को ऊँचाहार तथा उपायुक्त स्वतः रोजगार को सलोन में आयोजित ब्लाक दिवस के पर्यवेक्षण हेतु रोस्टर के अनुसार प्रतिभाग करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार द्वारा नामित किया गया है। जिनके द्वारा आयोजित ब्लाक दिवस में रोस्टर के अनुसार नामित विकास खण्ड में प्रतिभाग किया गया। जनपद के सभी विकास खंडों में आज ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। सभी विकास खंडों में आयोजित ब्लाक दिवस में कुल 59 विभिन्न कार्यक्रमों यथा राशन कार्ड, इंटरलॉकिंग निर्माण, नाली निर्माण, आवास निर्माण आदि से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष 38 शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण एक सप्ताह में करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये हैं।
