कार्यकर्ताओं को चुनाव से सम्बंधित दिए दिशा निर्देश
बसपा को बताया भाजपा की बी टीम
खबर दृष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- कॉंग्रेस व इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता जफर अली नकवी ने मोहम्मदी का किया दौरा जहाँ पर उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे चुनाव से सम्बंधित चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए नकवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में देश व संविधान को बचाने की लड़ाई है उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है जब भाजपा के 400 पार के नारे के सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये जनता के साथ धोखा करने का नया जुमला है भाजपा पश्चिम में बुरी तरह हर रही है और उस हार का असर यूपी में भी देखने को मिलेगा,उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन मजबूती के साथ लड़ रहा है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो एक तरफा जीत दर्ज करने जा रहा है उनसे जब लोकसभा प्रत्याशी आनन्द भदौरिया से सम्बंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी की लड़ाई भाजपा से न होकर बीएसपी के प्रत्याशी से सीधी लड़ाई है यहां भाजपा तीसरे नम्बर पर हर साथ ही उन्होंने बसपा के प्रत्याशी व बसपा को भाजपा की बी टीम बताया इस दौरान नगर अध्यक्ष इकरार खान पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद मोहम्मदी कार्तिक तिवारी , क्रांति कुमार सिंह,छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष माधुर्य सिंह मधुर,डॉ सैय्यद कासिफ अली उर्फ सीटू भईय्या राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा एवं प्रभारी लोक सभा धौरारह , रहीस खान,समसुसद्दीन उर्फ लवली,व्यापार मण्डल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,डॉ मून,वासिफ अली उर्फ बिल्लू के साथ साथ अन्य लोग रहे मौजूद।