सिर पर वार कर बदमाशों ने डेढ़ लाख की नगदी लूटी, कैफे बन्द कर लौट रहा था कैफे मालिक
ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव
संवाददाता अजीत कुमार।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा बाईपास स्थित मनोकामना मंदिर के पास बीती देर रात एक इंटरनेट कैफे संचालक दुकान बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर वार कर डेढ़ लाख रुपए नगदी छीनकर फरार हो गए। लूट की घटना मिलने के बाद एसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की है। खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। बता दे की थाना अचलगंज क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव का रहने वाला शिवम वर्मा पुत्र बुद्धि लाल का इंटरनेट कैफे हैं। सोमवार की देर रात वह कैफे को बंद करने के बाद अपनी अपाचे बाइक से हुलास खेड़ा घर जा रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पास पहुंच ही था कि तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसे रोक लिया गया और सिर पर भारी चीज से वार कर घायल कर दिया। इसके पास मौजूद बैग में डेढ़ लाख रुपए और कुछ जरूरी कागजात छीनकर मौके से भाग निकले। थोड़ी देर बाद लूट की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस हुई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल शिवम वर्मा से घटना की जानकारी ली। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल से घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा। कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में टीम का किया गठन एसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। दावा किया है कि सभी बिंदुओं पर घंटा से जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।