Breaking News

एस० डी० एम० की अगुवाई में मदर्शा बागे मदीना ने निकाला तिरंगा यात्रा डी०जे०की धुन पर लोग झूमें आजादी देस ब्यापी गीतों व नारों से पूरानगर हुआ गुन्जय मान

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव 14 अगस्त यौमे आजादी की खुसी तथा आजादी के अमृत महोत्सव के मददेनजर रविवार को नगर के मोहल्ला मियां टोला स्थित मदर्शा बागे मदीना की जानिब से तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी अजीत जायसवाल व मदर्शे के प्रबन्धक हाफिज फय्याज अहमद खान व मर्दशे के अन्य दिगर स्टाफ के अलावा नगर के अनेक गण्यमान लोग सामिल रहे।

प्राप्त विवरण के अनुसार रविवार को आयोजित तिरंगा यात्रा के जुलूस को देखते ही लोग खुसी से फूले नही समारहे थे तिरंगा यात्रा में खास बात की जुलूस बड़ी हसी खुसी और अदबों एहतराम के साथ निकला और वही देश ब्यापी नारों से पूरा नगर गुन्जय मान होगया तिरंगा यात्रा का जुलूस मर्दशा बागेमदीना से मोहल्ला मियां टोला होते हुए वजीरगंज चौराहे से सैदवाड़ा पस्चिम टोला होते हुए बसस्टेशन पहुँचा जहां से चमियानी रोड होते हुए सिनेमा हाल रोड के लिये मुड़ा और राजा बजार होते हुए मोहल्ला दली गढ़ी से छबईयन टोला से मोहल्ला कस्टोलवा होते हुए पुनः मर्दशा बागे मदीना पहुंचकर समापन हुआ इस मौके पर मर्दशा के प्रबन्धक हाफिज फय्याज अहमद प्रेन्सपल मौलाना जान मोहम्मद, मौलाना नसीमअहमद, कारी मेहन्दीहसन के अलावा शुडडू रैनी, मुन्ना खां, जहीरखां साकिर अली, सभासद मेराज अहमद खां, सभा सद अबरार कुरैसी, सभा सद इस्लामुद्दीन खां, मुर्सरफ अली( बबलू) मो० हसीन खां, रामनरेश कुरील, सुरेश त्यागी,रामबाब शुकला, रोहितश्रीवास्तव, मो० मारूफ खां, मुसीर अहमद बिसाती वजीरगंज आदि बहुत से लोग सामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

कांशीराम की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव: समाजवादी पार्टी कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!