Breaking News

लखनऊ में खुला यूपी का पहला फास्‍ट चार्ज‍िंंग स्‍टेशन

 

 

 

लखनऊ, । अगर आप इलेक्‍ट्रान‍िक वाहन रखते हैं और चार्ज‍िंंग को लेकर परेशान है तो अब आपको इसके लि‍ए भटकना नहीं पडे़गा। इंडियन आयल ने राजधानी के आशियाना क्षेत्र में पहला फास्ट चार्जिंग इलेक्‍ट्र‍िक चार्ज‍िंंग स्‍टेशन शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यूपी में यह ऐसा पहला स्टेशन है, जहां पर तीस केवी बैटरी वाली कार महज एक घंटे में चार्ज हो जाएगी। इससे समय की काफी बचत होगी। इसको चार्ज करने में लगभग तीन सौ रुपये का खर्च आएगा। वहीं एक बार चार्ज होने के बाद कार ढाई सौ से पौने तीन सौ किलोमीटर तक चलेगी।इंडियन आयल ने वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में ईवी स्टेशन शुरू करने के लिए टाटा पावर के साथ सहयोग किया है। पायलट आधार पर पहली ईवी चार्जिंग सुविधा का उद्घाटन आज इंडियनऑयल के मेसर्स इंद्रा ऑटोमोबाइल्स, आशियाना, लखनऊ में विज्ञान कुमार, ईडी (खुदरा बिक्री एन एंड ई) द्वारा किया गया। यह यूपी में अपनी तरह की पहला स्टेशन है जि‍समें फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 25 किलोवाट का सेटअप शामिल है।टाटा पावर ईज़ी चार्ज ऐप के माध्यम से उपलब्धता और भुगतान की प्री-बुकिंग पहले करनी होगी। कंपनी का दावा है कि‍ यूपी के चुनिंदा शहरों में अभी तक जो भी स्टेशन खुले हैं वह दस कि‍लोवाट से भी कम क्षमता के हैं, जहां बैट्री चार्ज होने में चार से पांच घंटे तक लगते हैं।

 

लखनऊ में अभी तक यहां है चार्ज‍िंग की सुव‍िधा

 

चार्ज‍िंंग स्‍टेशन अवध‍ि

 

तेजस फ‍िल‍िंग स्‍टेशन , कुर्सी रोड – चार घंटे

 

एनवीआर, ब‍िजनौर – आठ घंटे

 

इंद‍िरा आटोमोबाइल, आश‍ियाना – एक घंटे

 

चंद्रमा केएसके, जैतीखेड़ा – आठ घंटे

 

श्री मालती केएसके, गोव‍िंदपुर, मोहनलालगंज – आठ घंटे

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!