जीवन यादव खबर दृष्टि कोण जालौन
माधौगढ़, जालौन। ग्रामीणों की शिकायत पर कंपोजिट विद्यालय के विरुद्ध प्रकाशित खबर से बौखलाए अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा पत्रकार के परिवार से किए गए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार शिक्षकों ने अपनी भूल मानकर क्षमा मांग ली है ।
ज्ञात हो कि विकासखंड माधौगढ़ के ग्राम भगवानपुर कंपोजिट विद्यालय में कुछ शिक्षिकाओं शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरते जाने की जानकारी मिलने पर स्थानीय पत्रकार देवेंद्र सिंह द्वारा एक खबर का प्रकाशन किया गया जिस से विद्यालय के बौखलाए शिक्षक शिक्षिकाओं ने पत्रकार देवेंद्र सिंह के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को अपमानित करते हुए मोबाइल से पत्रकार को अनाप-शनाप बोल दिया । इस मामले को जनपद के पत्रकार संगठनों ने संज्ञान लेते हुए बैठकें कर इस प्रकार की अलोकतांत्रिक घटना एवं दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस प्रकरण पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों की मध्यस्थता में संबंधित शिक्षकों एवं पत्रकार देवेंद्र के मध्य हुए प्रकरण में समझौते का प्रयास किया गया । आज मंगलवार को दोनों पक्षों की संयुक्त बैठक माधौगढ़ में संपन्न हुई जिसमें संबंधित शिक्षकों ने गलतफहमी के कारण पत्रकार के विरुद्ध किए गए अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त करते हुए लिखित क्षमा मांग कर प्रकरण को खत्म करने का अनुरोध किया अन्तोगत्वा उपस्थित पत्रकारों एवं शिक्षक संगठनों के प्रयास से दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया । शिक्षकों ने भविष्य में अपने विद्यालय में नियमित रूप से शिक्षण कार्य करने का आश्वासन दिया।इस प्रकार द्विपक्षीय बार्ता से उक्त घटना का पटाक्षेप हो गया।