मोहनलालगंज लखनऊ
9अगस्त क्रान्ति एवं 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा घर घर तिरंगा लगाओ अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर द्वारा क्षेत्र बिंदौआ गौरा कालोनी मोहनलालगंज करनपुर, महुरा कला असलम नगर गढ़ा सहित कई गांवों में तिरंगा झंडा वितरित किया।और कई गांवों में तिरंगा झंडा लगाया इस अवसर पर सपा नेता रमेश राही सपा नेता मनोज पासवान,हरीशंकर रावत धर्मवीर पासवान सर्वेश रावत, सन्तराम रावत,अशर्फी लाल धीमान सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों शामिल हुए।
