आलमबाग |

कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के चांसलर क्लब में रविवार शाम माँ हंस वाहिनी जन कल्याण एवं विकास समिति द्वारा आयोजित आजादी के 75वीं वर्षगांठ के तहत अमृत महोत्सव में हरियाली सावन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया व विशिष्ट अतिथि रेशु भाटिया उपस्थित रही | कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष कुमकुम निगम द्वारा किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता , साड़ी प्रतियोगिता के साथ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसमे शमिष्ठा चंद्रा प्रथम , मंजू श्रीवास्तव द्वितीय व सीमा मिश्रा तृतीय स्थान पर विजेता रही | कार्यक्रम का समापन सावन की हरियाली गीतों व आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगे के साथ हर घर तिरंगा , घर घर तिरंगा व वन्देमातरम के साथ किया गया |
