शादी के बाद भी संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था प्रेमी, प्रेमिका ने तंग आकर साजिश के तहत कर दी हत्या
थाना सेवरही क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का खुलासा
हत्याकांड में शामिल एक महिला सहित 04 गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर । जिले के थाना सेवरही क्षेत्र के अंतर्गत दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें शादी के बाद भी एक प्रेमी द्वारा तंग किया जाने की वजह से प्रेमिका ने साजिश के तहत फोन करके बुलाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला वही है जिसकी शादी हो गई थी लेकिन बाद में प्रेमी द्वारा फोन कर बार-बार संबंध बनाने की बातों से तंग किए जाने की वजह से उसकी हत्या का कारण बनी।
गौरतलब है कि 11 जून 2025 को थाना सेवरही क्षेत्र के ग्राम मठिया भोखरिया नौका टोला के बड़ी नहर के पीच रोड के किनारे झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान कुशीनगर के थाना क्षेत्र कसया के अनिल यादव पुत्र बब्बन यादव उम्र लगभग 30 वर्ष के रुप में हुई थी। हत्या की घटना में थाना सेवरही पर क्राइम संख्या 180 पंजीकृत किया गया था। थाना सेवरही व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 दिन के अन्दर ही घटना का खुलासा करते हुए थाना चौराहा खास क्षेत्र के अंतर्गत सरैया महन्थ पट्टी निवासी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें बालेन्द्र उर्फ बलिंदर यादव, राहुल कुमार यादव उर्फ राजा यादव, बादल यादव व एक महिला अर्चना यादव पुत्री बालेन्द्र उर्फ बलिन्दर यादव शामिल हैं।
पूछताछ में बड़ा खुलासा प्रेमिका ही निकली हत्यारी, रची थी हत्या की साजिश
मामले पर जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला निकल कर सामने आया है। मृतक अनिल कुमार यादव का अर्चना के साथ लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अर्चना यादव की शादी मार्च 2025 में हो गयी थी। शादी के बाद भी अनिल लगातार महिला से संबंध रखने हेतु दबाव बनाया जा रहा था। इसी से तंग आकर उसके पति ने अर्चना को उसके मायके लाकर छोड़ दिया था। इन्ही सब बातों से क्षुब्ध होकर अर्चना यादव व उसके परिजनों ने मृतक अनिल को फोन कर बुलाया और फावड़े व हेलमेट इत्यादी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।गिरफ्तार आरोपी बालेंद्र उर्फ बलिंदर पुत्र भृगुराशन यादव का कुशीनगर के थाना तर्कपट्टी और कसया पर कई संगीन धाराओं में अपराधिक इतिहास भी दर्ज हैं वही दूसरा आरोपी राहुल कुमार यादव थाना तुर्कपट्टी पर एक अन्य अपराधिक मामला दर्ज है। बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई।
