Breaking News

गौशालाओं की स्थिति बदतर प्रशासन की बड़ी लापरवाही

 

 

रिपोर्ट अजय सिंह सीतापुर

 

सीतापुर गौशालाओं में आवारा पशुओं की स्थित बद से बद्तर~ संयुक्त किसान मोर्चा

सीतापुर, संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर की अगुवाई में क्लार्क नगर विकास खंड ऐलिया व इलसिया ग्रंट विकास खंड खैराबाद का निरीक्षण मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू, किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह,सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह द्वारा किया गया!पिंदर सिंह सिद्धू ने क्लार्क नगर गौशाला का निरीक्षण करने के बाद वहां की देखभाल कर रहे जिम्मेदारों से वार्ता करने पर पता चला कि इस गौशाला में तीन सौ पचास के लगभग जानवर है! गौशाला में पांच लोगों के पास दिन और रात सेवा की जिम्मेदारी है! गौशाला में चारा तैयार करने की कोई मशीन नहीं है!और भूसा भी नाम मात्र का मिला,गौशाला में कार्यरत लोगों को विगत एक वर्ष से मजदूरी नहीं मिली और गौशाला में हर तरफ कीचड़ फैला हुआ था!सिध्दू ने कहा कि इस तरह से गौशालाओं के नाम पर खानापूर्ति कर जनता जनार्दन को गुमराह किया जा रहा है! किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि इलसिया ग्रंट गौशाला निरीक्षण में मिली अनियमितताओं से नायब तहसीलदार सदर और बी डी ओ खैराबाद को अवगत कराने पर लेखपाल को भेजकर सत्यापन में सात जानवर गौशाला में मृतक पड़े मिले!खैराबाद ब्लाक मुख्यालय घेराव के समय ए डी ओ पंचायत ने लिखित रूप से 362 पशुओं को दर्शाया गया था! जबकि मौके पर लगभग 250 जानवर पर पाए गए!किसान नेता गुरुपाल सिंह ने कहा कि झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर शासन और प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है! आज मृत जानवरों का पी एम करवाकर इस बात बात की पुष्टि होनी जरूरी है कि जानवर भूख से मर रहे हैं या बीमारी से?उपरोक्त मुद्दों पर जिला प्रशासन ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कर एफ आई आर हेतु आदेशित किया जाए!

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!