कोंच- विकास खण्ड कार्यालय में आयोजित हुई बैठक म बीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि सभी बेसहारा मवेशी गौशाला के अंदर होने चाहिए कोई भी जानवर गांव में विचरण करते हुए नही दिखाना चाहिए।
किसान अपने खेतों में तिली मूगफकी,उर्द,सोयावीन जैसी फसले बो चुके है इस लिए अब अन्ना जानवरो को गौशाला में बन्द करने के लिए किसान प्रशासन से कह रहे है मंगलवार को बीडीओ विपिन कुमार ने ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अब हर गाँव मे गौशाला है भूसा पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था गौशालाओं में करा दी गई है कोई भी जानवर गाँव मे खुला घूमना चाहिए अभी बेसहारा जानवरो को गौशाला में बन्द करें और उन्हें भूसा चारा खिलवाये उन्होंने कहा कि यदि कोई जानवर गौशाला के बाहर विचरण करता हुआ पाया जाएगा तो सम्बंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी गाँव मे जल भराब की समस्या न हो सभी सचिव रोस्टर के अनुसार गाँव के पंचायत भवन में बैठे और समस्या का निस्तारण तुरंत करें। मौके पर सयुक्त बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत नरेश चंद दुवे,एडीओ सी रमेश वर्मा,बसीम खान,अनुज गुप्ता,सूरज भान पटेल, शिल्पी राजपूत सहित कई लोग मौजूद रहे।