मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज क्षेत्र के कुंदन खेड़ा में खेत की जुताई कर वापस आ रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेवरिया भरोसवा के मजरा कुंदन खेड़ा निवासी सुनील कुमार यादव (40) पुत्र रामआधार की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। रविवार की शाम करीब 6:00 बजे ट्रैक्टर से खेतों की जुताई करके वापस घर लौट रहा था कि अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सुनील ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
