मोहनलालगंज लखनऊ
थाना नगराम में तैनात तीन दरोगा एक साथ सेवानिवृत्त होने पर रविवार को माला व अंग वस्त्र पहना कर विदाई दी गई । हालांकि इस दौरान दरोगा ज्ञानेंद्र मिश्रा रविवार को इस विदाई समारोह में शामिल नहीं हो पाये ।
थाना नगराम में तैनात उपनिरीक्षक ओम प्रवेश दुबे व सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद , दरोगा ज्ञानेंद्र मिश्रा 40 साल पुलिस सेवा में नौकरी करने के बाद 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त हो गए । रविवार को थाना परिसर में उनके विदाई समारोह का आयोजन हुआ , जिसमें सब इंस्पेक्टर ओम प्रवेश दुबे व राजेंद्र प्रसाद को अतिरिक्त प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने माला पहनाकर सम्मान पूर्वक नम आंखों से विदाई दी । इस दौरान नगराम थाना के अतिरिक्त प्रभारी विरेंद्र कुमार एसएसआई अवधेश कुमार , एसआई अमित बंसल सहित कां० अंबिकेश तिवारी मकसूद खान अमित सहित महिला आरक्षी मोनिका ने उपहार दिया और उनके कार्यकाल की सराहना किया सभी पुलिसकर्मियों ने माला पहनाकर सेवानिवृत्त हुए दरोगा को सम्मानित विदाई किया ।
