Breaking News

स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया

 

संवाददाता सुनील मणि लखनऊ

 

समेसी नगराम लखनऊ, नीरज रमादेवी नलिनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज, समेसी, लखनऊ में शिक्षा के नवाचार में सृजन एक सोच संस्था के द्वारा स्मार्ट क्लास दी गई जिसका उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी (सदस्य विधान परिषद व पूर्व कैबिनेट मंत्री)अतिविशिष्ट अतिथि श्री विनय गुप्ता जी (कंट्री हेड सृजन एक सोच) विशिष्ट अतिथि व विद्यालय के प्रबन्धक श्री नीरज कुशवाहा ‘मौर्य’ (पूर्व विधायक) एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार गुप्ता जी ‘जनरल सेक्रेटरी एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सृजन एक सोच) ने माँ सरस्वती व भगवान तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित के माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन किया।

तत्पश्चात कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण कर कॉलेज के वातावरण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया। कॉलेज प्रांगण में स्थापित पूज्य माता रमादेवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की इसी क्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जी कुशवाहा जी ने मुख्य अतिथि महोदय व विशिष्ट अतिथि महोदय को अंगवस्त्र व तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। मुख्य अतिथि ने अपने विचारों में कहा है कि सभी बच्चे डिजिटल क्लास के माध्यम से अपने लक्ष्य की नई-ऊंचाईयों को छुए व मन लगाकर पढ़े, साथ ही कॉलेज को विज्ञान वर्ग की मान्यता हेतु विज्ञान लैब बनवाने की घोषणा की। तदोपरांत कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार गुप्ता जी ने सृजन एक सोच संस्था किस तरह संपूर्ण भारत में शिक्षा और चिकित्सा में कार्य कर रही है, व ग्रामीण परिवेश की शिक्षा में कैसे नवाचार स्थापित किया जाय आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की।

कॉलेज के प्रबंधक जी ने अपने विचारों में व्यक्त किया कि किस तरह मैने अपने इस शिक्षा की दृष्टि में अति पिछड़े क्षेत्र में बच्चों को तकनीकी शिक्षा से कैसे जोड़ा जाए के विषय पर अपने गहन विचार प्रस्तुत किए

सभी बच्चे मन लगाकर ध्यान से पढ़े और जीवन मे सफल हो। कॉलेज के प्रधानाचार्य जी ने जिन् छात्राओं ने मां सरस्वती की वन्दना व स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति की, उनका धन्यवाद किया साथ ही कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, अभिभावकों व पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया एवं कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री सत्येंद्र प्रताप मौर्य ‘उत्तम’ जी, श्री शिवओम शुक्ला जी, श्रीमती कामिनी मौर्या जी शिक्षक रंजीत यादव व क्षेत्र के सम्मानित सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!